राजस्थान : पंचायत समिति चुनाव के दूसरे चरण में 65 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोट

By: Ankur Mon, 30 Aug 2021 8:44:36

राजस्थान : पंचायत समिति चुनाव के दूसरे चरण में 65 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोट

राजस्थान में आज जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव का दूसरा चरण छह जिलों में संपन्न कराया गया जिसमें 65 फीसदी मतदाताओं ने वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया हैं। यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने दी है। राज्य चुनाव आयुक्त मेहरा ने कहा कि दूसरे चरण में 25.60 लाख से अधिक मतदाताओं ने 3,459 मतदान केंद्रों पर 16.86 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव एक सितंबर को होगा। तीनों चरणों के लिए चार सितंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी।

आज के चुनावी जिलों में जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा और सिरोही जिले शामिल हैं। राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि सबसे अधिक मतदान जोधपुर में हुआ है, जहां 77.02 प्रतिशत मतदाताओं ने आऊ पंचायत समिति में अपने वोटों का इस्तेमाल किया। राज्य चुनाव आयुक्त पी एस मेहरा ने कहा कि 28 पंचायत समितियों के 536 सदस्यों और उनके संबंधित जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ। दूसरे चरण के चुनाव में पंचायत समिति के 10 सदस्यों को निर्विरोध चुना गया है।

ये भी पढ़े :

# छत्तीसगढ़ : हरिद्वार का बाबा बनकर महिला को बच्चों की मौत का डर दिखा की लूट, गहने लेकर हुए फरार

# शाकिब अल हसन की टीम में 3 भारतीय, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित

# झारखंड : दोस्त को रेलवे स्टेशन लेने जा रहे युवक की कार का हुआ हादसा, हुई मौत

# मध्यप्रदेश : 23 जिंदा लोगों को मृत बता आर्थिक सहायता लेने का मामला आया सामने, निकाले लाखों रूपये, तीन कर्मचारी निलंबित

# इंदौर : वापस लिया गया पुलिसकर्मियों को केला उपलब्ध कराने का आदेश, पैसों की कमी बनी कारण

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com